BREAKING Firstbyte update उत्तर प्रदेश सहारनपुर

इमरान मसूद व मसूद अख्तर को न टिकट मिला न विसाल ए सनम

Jan 15, 2022
Spread the love

 

राजनीति में जरूरी नहीं कि जो सोचा जाये वह हो ही जाये। कांग्रेस का दामन छिटककर समाजवादी पार्टी में गये सहारनपुर के दिग्गज नेता इमरान मसूद व उनके समर्थक विधायक मसूद अख्तर दोनों को ही सपा ने टिकट नहीं दिया है। बीते 12 जनवरी को ही इन लोगों ने अखिलेश यादव से मुलाकात करते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी। दरअसल, इमरान 2017 के चुनाव में सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी से हार गए थे। सैनी अब सपा में आ गए हैं और अखिलेश ने उन्हें टिकट देने का फैसला भी कर लिया है। कुल मिलाकर यह कहा जा रहा है कि इमरान मसूद व मसूद अख्तर को न ही तो खुदा मिला और न ही विसाल ए सनम।

सहारनपुर देहात से सपा ने आशु मलिक और बेहट से उमर अली को टिकट देने का मन बनाया है, जबकि इमरान इस बार खुद बेहट से चुनाव लड़ना चाहते थे। अब सपा से मिली बेरुखी से इमरान मसूद का कैंप परेशान है और बसपा के संपर्क में है।  इमरान मसूद को कांग्रेस का कद्दावर नेता माना जाता था, पश्चिमी यूपी में उनका काफी वर्चस्व माना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *