प्रत्याशियों को बल देने सपा ने उतारे तीस स्टार प्रचारक मैदान में
चुनावी ताल ठोकते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में दम भरने के लिये अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव समेत तीस बडे़े नेताओं को शामिल किया गया है।
स्टार प्रचारकों की इस सूची में इन दोनों के साथ ही डिंपल यादव,रामगोपाल यादव, जया बच्चन,किरनमय नंद , नरेश उत्तम पटेल,रामगोविंद चौधरी, रामजी लाल सुमन,रमेश प्रजापति,हरेंद्र मलिक, स्वामी प्रसाद मौर्य, राजपाल कश्यप, जावेद अली खान,राजीव राय, रामआसरे विश्वकर्मा,जगपाल दास गुर्जर, सुधीर पंवार,श्याम लाल पाल,तेजेन्द्र सिंह ब्रिक, मिठाईलाल भारती,मो0 फहद,प्रदीप तिवारी, सिद्धार्थ सिंह,किरनपाल कश्यप, राहुल भारती, सुधाकर कश्यप,बच्ची सैनी, हरिश्चन्द्र प्रजापति,विनय पाल को शामिल किया गया है।