मेरठ

बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा को समर्थकों ने कंधे पर बैठाया, जनसंपर्क हुआ तेज

Jan 30, 2022
Spread the love

मेरठ। आज मेरठ कैंट विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा ने नामांकन के बाद से ही जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं संग वह घर घर जाकर बसपा के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के गंगानगर, शोभापुर, गोलाबढ़, कसेरूखेड़ा, मोहनपुरी आदि क्षेत्रों में जाकर अमित शर्मा ने प्रचार प्रसार किया। उन्होंने कहा कि वह सभी समाज को अपने साथ लेकर चल रहे हैं, और आगे भी सेवाभाव से आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने वादा किया कि विधायक बनने पर क्षेत्र की जलभराव, स्ट्रीट लाइट, आदि सभी जनसमस्याओं को दूर कराया जायेगा। वह नेता नहीं बल्कि बतौर बेटा बनाकर क्षेत्र में काम करेंगे।

जनसंपर्क के दौरान अमित शर्मा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, दलित और ब्राह्मणों पर अत्याचार हुए हैं। गरीब और मजलूमों को छलने का काम इस सरकार में हुआ है। कभी नोटबन्दी के नाम पर तो कभी पीएम केयर फंड के नाम पर लोगों को सड़क पर ला दिया गया है। अब जनता भाजपा के जुमलों को समझ चुकी है। जनता इनके विधायकों को पूरी तरह नकार चुकी है। कैंट विधानसभा की जनता अब अपने वोटों के अधिकार से वर्तमान सरकार को गिराने का काम करेगी।

जनसंपर्क के दौरान यह भी निकल कर सामने आया कि अब क्षेत्र की जनता युवा व उर्जावान जनप्रतिनिधि चुनना चाहती है, अमित शर्मा युवाओं की पंसद बन गये हैं, आज तमाम समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर जिंदाबाद के नारे लगाये।

इस मौके पर ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन यूनियन के अध्यक्ष गौरव शर्मा , जिला मुख्य कोर्डिनेटर शाहजंहा सैफी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील जाटव , विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार, सेक्टर प्रभारी रत्न पाल सिंह , अश्वनी कौशिक , सनी गोलाबड़ , बुद्ध प्रकाश , शाहरुख खान , राजू , राजन जाटव , सोनू , केशव जाटव , सचिन , अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।

आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के गोलाबड़ में जनसंपर्क के दौरान अमित शर्मा ने सर्वप्रथम संत रविदास के दर्शन किये। उसके पश्चात डोर टू डोर जनसंवाद किया। माताओं एवं बहनों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया । बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। सभी ने बहन जी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर सुनील जाटव जी डॉ प्रवीण कुमार जी रतन पाल सिंह जी व सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *