यूपी से गुंडाराज खत्म हुआ तो फायरिंग करने वाले कौन थे ? – ओवैसी
यूपी में चुनाव चल रहे हैं तो जुबानी जंग भी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि यूपी से माफियावाद खत्म कर दिया गया है तो जवाब में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यदि प्रदेश से माफिया राज खत्म हो गया है तो फिर उन पर फायरिंग करने वाले कौन थे। योगी बुलडोजर चलाने की बात करते हैं, उन पर हमला करने वालों पर बुलडोजर वह कब चलवायेंगे। ओवैसी ने हमलावरों के घर जाकर उन्हें समर्थन करने वाले यूपी सरकार के राज्यमंत्री सुनील भराला पर भी तंज किये।
असदुद्दीन ओवैसी झांसी में बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “सीएम योगी कहते हैं कि हमने यूपी से माफियाओं का खात्मा कर दिया है, तो फिर मुझ पर हमला करने वाले कौन थे.” सीएम योगी कहते हैं कि “हमने बुलडोजर चलाए हैं, अभी चुनाव चल रहा है इसलिए बुलडोजर शांत हैं चुनाव खत्म होते ही बुलडोजर चलाए जाएंगे मगर हम उनसे पूछते हैं कि हम पर हमला करने वालों पर बुल्डोजर चले.” ।
ओवैसी ने समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “अब सपा वाले यहां आएंगे और कहेंगे कि मजलिस को वोट नहीं देना नहीं तो भाजपा आ जाएगी। मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं कि 2017 में हम चुनाव नहीं लड़े थे फिर बीजेपी कैसे जीत गई है.” उन्होंने कहां कि अखिलेश यादव और बाबा में कोई फर्क नहीं है। सारी पार्टियां सिर्फ मुसलमानों का वोट पाना चाहती हैं। उन्होंने हिजाब वाली के प्रधानमंत्री बनने वाले बयान को भी एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि मैंने जब ये कहा कि हिजाब पहनने वाली महिला प्रधानमंत्री बनेगी तो उनके पेट दर्द होने लगा। इस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित थे, उनके नाम के आगे पंडित था तो क्या एक हिजाब वाली प्रधानमंत्री नहीं बन सकती। इस देश में पगड़ी पहनने वाले भी प्रधानमंत्री बने हैं।