Firstbyte update Latest उत्तर प्रदेश

जुबानी जंग में केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव को बताया “गुंडों का सरदार”

Mar 9, 2022
Spread the love

 यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने में अब चंद घंटों का फांसला है। चुनाव से पहले शुरू हुई जुबानी जंग अब चुनाव के बाद और तेज हो गयी है। बीते दिवस मुख्य धारा में शामिल मीडिया ग्रुप के एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में आये तो अखिलेश यादव ने ईवीएम व एग्जिट पोल को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की। हालांकि बीते दिवस वाराणसी में ईवीएम से भरी गाड़ी जिस तरह पकड़ी गई और जिस तरह उसे पेश किया गया, उसने चुनाव आयोग की कार्यशैली को कठघरे में ला खड़ा किया है। अखिलेश यादव ने इससे आगे बढ़ते हुए कहा है कि यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव होगा।

इस पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह बयान दिया है कि अखिलेश यादाव के सपने में कोई आकर कह गया होगा कि बंद करो 22, और तैयारी करो 2027 की, इसलिए वो हताशा में ऐसे बयान दे रहे हैं, अखिलेश यादव धैर्य रखें। इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि ”चुनाव प्रचार के दौरान पूरे प्रदेश में झगड़ा विवाद और मतदान के दिन बूथ कब्जा करने का प्रयास करने में लगे रहे असफल सपाई गुंडों के सरदार अखिलेश यादव जी की पार्टी का जनता ने सफाया कर दिया है, गुंडों के बल पर चुनाव नहीं जीत सकते हो, कमल की जय जयकार है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *