Firstbyte update Latest उत्तर प्रदेश मेरठ

धर्मेंद्र भारद्वाज को मैदान में उतार भाजपा ने दिया ब्राह्मण राजनीति को नया मोड़

Mar 20, 2022
Spread the love
  • हाल ही के चुनाव से बेहद उत्साहित है भाजपा
  • कई शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए हैं धर्मेंद्र भारद्वाज
  • महावीर एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन हैं धर्मेंद्र
  • मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की के चांसलर हैं भारद्वाज
  • विभिन्न सामाजिक कार्यों में रहता है सरोकार
  • पीएम केयर्स फंड में ग्यारह लाख देकर आये थे चर्चा में 
  •  मेरठ सहारनपुर स्नातक विधान परिषद के चुनाव में बाइस हजार वोट मिले थे

एमएलसी स्थानीय निकाय के प्रत्याशियों के नाम भाजपा ने घोषित किये तो यह तो साफ संदेश चला गया कि अब योगी सरकार में ब्राह्मणों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिलने जा रहा है। मेरठ गाजियाबाद सीट से भाजपा ने शिक्षाविद्ध धर्मेंद्र भारद्वाज को मैदान में उतारते हुए यह साफ संकेत दे भी दिये। मेरठ सहारनपुर स्नातक विधान परिषद के चुनाव में बाइस हजार से ज्यादा वोट बतौर निर्दलीय उम्मीदवार प्राप्त कर धर्मेंद्र भारद्वाज ने ब्राह्मणों की राजनीति में अपना दबदबा साबित कर दिया था। 2014 में हुए इस चुनाव में वह मात्र आठ सौ वोटों से इस क्षेत्र के दिग्गज नेता हेम सिंह पुंडीर से हार गये थे। ब्राह्मण राजनीति को नया मोड़ देते हुए जैसे ही धर्मेंद्र भारद्वाज के नाम की घोषणा हुई भाजपाइयों के चेहरे खिल गये। एमएससी , एम फिल व बीएड धर्मेंद्र भारद्वाज मदरहुड यूनिवर्सिटी रूड़की के चांसलर व महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व महावीर एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन हैं।

दरअसल, शिक्षाविद होते हुए धर्मेंद्र भारद्वाज विभिन्न सामाजिक कार्यों से भी बराबर जुड़े हुए हैं। कोविड काल में उनका नाम एक बड़े समाजसेवी के रूप में सामने आया था। कोविड के शिकार हुए लोगों के आश्रित बच्चों की फीस मांफी से लेकर करीब बीस लाख रुपये का अपने महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में बने काढ़े का उन्होंने वितरण कर लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम किया था। इसी दौरान ग्यारह लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में उन्होंने दिये थे। 43 केंद्रों पर होने वाले मतदान में 4257 जनप्रतिनिधि यानी ग्राम प्रधान, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के सदस्य व अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य , प्रमुख, छावनी परिषद सदस्य, विधायक व सांसद आदि मतदान करेंगे। कल सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। कल धर्मेंद्र भारद्वाज नामांकन पत्र दाखिल करेंगेे। अभी तक 43 लोग नामांकन पत्र प्राप्त कर चुके हैं। जिस तरह हाल ही व पंचायत चुनाव में भाजपा ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए धर्मेद्र भारद्वाज की जीत भी तय मानी जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *