स्पाइस जेट का विमान का विग खंभे से टकराया
आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सोमवार सुबह दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाईस जेट के विमान के विंग्स का एक हिस्सा पुश बैक होते समय एक बिजली के खंभे से टकरा गया। खंभे व विमान को क्षति पहुंचने के कारण यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया। स्पाईस जेट की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
स्पाइसजेट प्रवक्ता के मुताबिक आज स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी। पुश बैक के दौरान राइट विंग ट्रेलिंग एज एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ। उड़ान को संचालित करने के लिए एक रिप्लेसमेंट एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की गई। जिस वक्त ये घटना हुई उस समय विमान पैसेंजर टर्मिनल से रनवे की ओर बढ़ रहा था। घटना में विमान और बिजली का पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना के बाद विमान को वापस वे में लाया गया और यात्रियों को दूसरे विमान में शिफ्ट किया गया।