Latest

जहांगीरपुरी में रोक के बावजूद दो घंटे चला बुलडोजर

Apr 20, 2022
Spread the love

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के बाद हुई आगजनी व पथराव की घटना के बाद एमसीडी का बुलडोजर हरकत में आ गया है। सुबह जैसे ही बुलडोजर की कर्कश आवाज सुनाई दी, अवैध निर्माणकर्ताओं के चेहरे पर पसीना छलक उठा। बुलडोजर गर्जा तो प्रभावित लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर के एक्शन पर रोक लगा दी बावजूद इसके एमसीडी ने यह तर्क देते हुए अभियान जारी रखा कि उनके पास अभी तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कापी नहीं आई है। बुजडोजर ने मस्जिद के पास बनी दुकानों को भी अपना निशाना बनाया। एमसीडी ने साफ कहा कि जब तक उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति नहीं मिलती, अभियान जारी रहेगा। करीब दो घंटे बाद प्रति उपलब्ध कराई जा सकी, तब तक बुलडोजर अपना काम काफी हद तक निपटा चुका था।

सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले पर गुरुवार को फिर सुनवाई होगी। इससे पहले, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद देश के कई राज्यों में चल रहे बुलडोज़र एक्शन के खिलाफ अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी। दुष्यंत दवे ने सबसे पहले इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में रखा। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से कार्रवाई हो रही है और नोटिस भी नहीं दिया गया। इसके बाद CJI ने कहा कि फिलहाल यथास्थिति बरकरार रखी जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *