मेरठ

कोरोना काल के बाद स्वस्थ रहने के लिये योग बेहद जरूरी

Apr 24, 2022
Spread the love

योग विज्ञान संस्थान पूर्वी जिला मेरठ द्वारा आज के एस पब्लिक स्कूल साकेत में सामूहिक योग कक्षा का आयोजन किया गया।

योग कक्षा में पूर्वी जिले के 11 केंद्रों के लगभग दो सौ साधकों ने सामूहिक योग साधना की। इनमें गंगा नगर योग शिक्षकों अनु गोयल , जगदीश त्यागी, लोकेश शर्मा, महेश जोशी व अशोक मिश्रा द्वारा विभिन्न आसनों और प्रानायम का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के प्रधान प्रेम पाल जी ने की। संचालन सुनील सैन ने किया।


संस्थान के महानगर प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के उपरांत शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की अत्यंत आवश्यकता है और योग विज्ञान संस्थान पूरे मेरठ महानगर को योग सेवाए देने को पूरी तरह संकल्पित है। कार्यक्रम में धनी राम, सूरज भान, सतीश, जे के बंसल, अक्ष्मा त्यागी और राम अवतार त्यागी को सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *