मुंडका मेट्रो स्टेशन के निकट भीषण आग, अब तक 16 शव मिले
राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका इलाके में शुक्रवार दोपहर एक इमारत में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना शाम करीब 4.40 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पश्चिम दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर संख्या 544 के पास स्थित एक इमारत में आग लग गई। जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही अब तक 16 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। अभी इस संख्या के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।