BREAKING Exclusive राष्ट्रीय

जेब संभालिये, एक जून से पडे़गा सीधा ये आर्थिक भार

May 27, 2022
Spread the love

मई माह अपने अंतिम दिन गिन रहा है और जून सामने खड़ा इंतजार कर रहा है। इंतजार इस बात का भी पहली जून से तमाम वो बदलाव होने वाले हैं जिनका सीधा असर जेब की गहराई पर पड़ेगा। ईएमआई के साथ ही वाहनों का बीमा कराने के लिये भी जेब के भीतर तक हाथ डालना पड़ेगा। यानी ज्यादा रूपये चुकाने होंगे। यहा हम ऐसे ही कई बदलाव बताने जा रहे हैं जिनका जानना आम और खास के लिये बेहद आवश्यक है। क्योंकि मुद्दा सीधे जेब से निकलने वाली धनराशि का है।

** एसबीआई होमलोन की किश्त महंगी – एक जून से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई से होम लोन लेने वालों की ईएमआई महंगी होने जा रही है। नया होम लोन एसबीआई से लेना है तो पहले के मुकाबले ज्यादा महंगे ब्याज पर होम लोन मिलेगा जिसके चलते ईएमआई महंगी हो जाएगी। दरअसल, एसबीआई ने होम लोन से जुड़े एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) में 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी कर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.65 फीसदी + सीआरपी होगा। बढ़ी हुई ब्याज दरें एक जून, 2022 से लागू होंगी। अभी तक एसबीआई का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 6.65 फीसदी था, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.25 फीसदी था।

** Axis Bank के सेविंग अकाउंट चार्जेज में बदलाव – एक्सिस बैंक ने सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के बचत खातों और सैलेरी प्रोग्राम के तहत खोले गए बैंक खातों के मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की सीमा एक जून से बढ़ाने का फैसला किया है। यह सीमा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है। या फिर 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखना जरुरी होगा। वहीं लिबर्टी सेविंग अकाउंट में मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है या फिर 25,000 रुपये खर्च करना होगा।

** Gold Hallmarking: 1 जून 2022 से दूसरे फेज में देश के 32 नए जिलों में सोने की ज्वेलरी की हॉलमार्किंग की शुरुआत हने जा रही है।1 जून के बाद देश के अब कुल 288 जिलों में 14, 18, 20, 22, 23, 24 कैलेट के सोने की ज्वैलरी हॉलमार्किंग के साथ बेची जाएगी। पहले चरण की शुरुआत ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने 23 जून 2021 से देश के 256 जिलों में अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग को लागू किया था।

** India Post Payment Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने कहा है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए Issuer Charge का भुगतान करना होगा। इसके तहत अब हर महीने पहले तीन एईपीएस लेन-देन मुफ्त होंगे, जिसमें एईपीएस नकद निकासी, एईपीएस नकद जमा और एईपीएस मिनी स्टेटमेंट शामिल है। मुफ्त लेन-देन के बाद, प्रत्येक नकद निकासी या नकद जमा पर 20 रुपये और उस पर अलग से जीएसटी लगेगा, जबकि एक मिनी स्टेटमेंट लेन-देन पर 5 रुपये और जीएसटी लागू होगा।

** Third Party Motor Insurance Premium Hike: 1 जून से थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम में इजाफा होने वाला है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में इजाफा कर दिया है जो एक जून से लागू होगा। इस वजह से कार और दोपहिया वाहनों (Two Wheeler) का इंश्योरेंस महंगा होने जा रहा है। नोटिफिकेशन में संशोधित दर के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली प्राइवेट कारों के लिए प्रीमियम 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा। 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा। हालांकि 1500 से ज्यादा सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में मामूली कमी की गई है और यह 7897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा। इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा। जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *