बेंगलुरू में राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी, हंगामा
कर्नाटक में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत पर प्रेस क्रांफेंस के दौरान एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी। इसे लेकर वहां काफी देर तक हंगामा हुआ। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। यह घटना बेंगलुरू में गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। राकेश टिकैत ने इसके पीछे सरकार की मिलीभगत करार दिया है।
भाकियू नेता राकेश टिकैत अपने ऊपर काली स्याही डालने के मामले में कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकार की मिलीभगत से किया गया है।