पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर्स की पहचान हो गई है। मूसेवाला को गोली मारने वाले संदिग्ध शार्प शूटर्स के रूप में सोनीपत निवासी प्रियवत फौजी और अंकित सेरसा का नाम सामने आ रहा है। ये दोनों संदिग्ध शूटर्स पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे।
फ़तेहाबाद के पेट्रोलपंप के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद माना जा रहा है कि बोलेरो में सवार प्रियव्रत फौजी और अंकित सेरसा ने साथियों संग ही इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फ़ुटेज के मुताबिक़ दो लोग फतेहाबाद के बीसला गांव पेट्रोल पम्प पर दिल्ली नंबर की गाड़ी में तेल डलवाने पहुंचे थे। प्रियब्रत का हुलिया CCTV से मेल खाता है। प्रियव्रत फौजी 18 मार्च 2021 को सोनीपत में गैंगस्टर बिट्टू बरोणा के पिता की हत्या में शामिल था। वह गांव सिसाना गड़ी का रहने वाला है.
वहीं, अंकित सेरसा की सोनीपत पुलिस के पास कोई क्राइम हिस्ट्री नही है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान हत्यारे बोलेरो में ही सवार थे।गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाल की हत्या में लॉरेंस विश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बरार के गुर्गों का नाम सामने भी आया था। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी।