दिल्ली मेट्रो होगी और हाईटेक, फेज चार के तीनों कॉरिडोर पर बिना चालक दौड़ेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो बहुत जल्द और भी हाईटेक होने वाली है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो के फेज चार के तीनों कॉरिडोर पर चालक रहित मेट्रो का परिचालन किया जाएगा । दिल्ली मेट्रो 65.10 किमी के तीनों कॉरिडोर को यूटीओ आधारित सिग्नलिंग व्यवस्था पर तैयार कर रही है । दिल्ली मेट्रो इन तीनों कॉरिडोर के लिए 312 नए कोच खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । इस कॉरिडोर के लिए छह-छह डब्बे वाली कुल 52 ट्रेन तैयार होगी । यह सभी ट्रेन चालक रहित होगी । दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के तीनों कॉरिडोर पर चालक रहित ट्रेन चलाने के साथ ही दुनिया में चालक रहित मेट्रो का परिचालन करने वाला सिंगापुर के बाद दूसरा मेट्रो नेटवर्क बन जाएगा । फिलहाल दिल्ली मेट्रो के दो कॉरिडोर पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) और मजेंटा लाइन (जनकपुर वेस्ट से बॉटैनिकल गॉर्डन) के बीच चालक रहित मेट्रो का परिचालन कर रहा है. आपको बता दें कि पिंक लाइन 58 किलोमीटर लंबी है वहीं मजेंटा लाइन की लंबाई 38 किमी है ।
वहीं दुनिया की बात करें तो सिंगापुर में चालक रहित मेट्रो नेटवर्क का विस्तार 199 किमी, शंघाई 102 किमी के बाद भारत का ही नंबर है । वहीं चौथे फेज के काम के और तीनों कॉरिडोर पर मेट्रो के परिचालन के बाद भारत शंघाई को पीछे छोड़ देगा और दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएगा । फेज चार में बन रहे जनकपुर वेस्ट से आर के आश्रम मौजूदा मजेंटा लाइन का विस्तार है. जबकि मुकुंदपुर से सौजपुर मौजूदा पिंक लाइन का विस्तार है । वहीं तुगलकाबाद से एरोसिटी बिल्कुल नई सिल्वर लाइन का काम जारी है ।।