योग विज्ञान संस्थान ने मनाया धूमधाम से तीज महोत्सव
मेरठ

योग विज्ञान संस्थान ने मनाया धूमधाम से तीज महोत्सव

Jul 31, 2022
Spread the love

योग विज्ञान संस्थान की पूर्वी जिला इकाई मेरठ का तीज महोत्सव शिवाजी मार्ग जगन्नाथ पुरी स्थित संतोष वाटिका में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने नाटक, खेल व डांस में भारत के चार प्रदेशों की थीम लखनवी दरबार, गुजराती डांडिया, बॉलीवुड स्टाइल तथा पंजाबी तड़के के साथ सभी का मन मोह लिया।

इस दौरान पहेलियां व फिल्मों के डायलॉग भी चलते रहे। चुटकुलों से किसी की हंसी रुक नहीं पा रही थी।अतिथियों का गुलाबी पटका पहना कर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम आए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। मंच सज्जा व झूला सज्जा विशेष आकर्षण का दृश्य उजागर कर रहे थे।

कार्यक्रम के समापन पर आजादी के 75 व अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा मुहिम के तहत भारतीय वैश्य संगम की सदस्य विनीत गुप्ता व ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह की ओर से सभी उपस्थित सदस्यों को तिरंगा प्रदान किया गया। इस मौके पर सोनल, सुनीता, लक्ष्मी, साधना, आकांक्षा, प्रियंका, दीप्ति, प्रीति, रंजनी, रितु ,किरण , शिवानी, नीता, प्राची, विनीता, अंकिता, रुद्राक्षी, शशि अग्रवाल सहित 100 से अधिक महिलाएं मौजूद रही। मंच संचालन सारिका सिंघल व इंदिरा राजवंशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *