यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन ।
Firstbyte update Latest उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन ।

Aug 2, 2022
Spread the love

यूपी में गंगा ,घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है । वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । गंगा के बढ़ते जलस्तर से किनारे के लोग दहशत में हैं और पलायन की तैयारी में लगे हैं । वाराणसी में गंगा का जलस्तर रोजाना डेढ़ सेंटीमीटर बढ़ रहा है ।आलम ये है कि घाट की सीढ़ियां जल में डूब चुकी हैं । वहीं प्रशासन ने भी लोगों को अलर्ट कर दिया गया है । वाराणसी में गंगा का जल अब घाट के ऊपर की ओर आ रहा है । जिसकी वजह से पुरोहितों ने ऊपर शरण ले रखी है । गंगा आरती और शवदाह में लोगों को अब दिक्कत हो रही है । गंगा का जलस्तर बढ़ने से दशाश्वमेघ घाट की छत पर गंगा आरती करनी पड़ रही है । इसके साथ ही शवदाह में भी दिक्कत होने लगी है । हरिश्चन्द्र घाट हो या फिर मणिकर्णिका हर ओर जलभराव से दिक्कत हो रही है । स्थान संकरा होने की वजह से शवों को अपनी बारी का इंतेजार करना पड़ रहा है ।

काशी गलियों का शहर है, लेकिन लोग यहां घाट से घाट चलने के शौकीन हैं. लोग इसे घाट वाक का नाम देते हैं । लेकिन इन दिनों घाट से घाट का संपर्क मार्ग बाधित होने की वजह से लोग गलियों के सहारे पर हैं और परेशानी झेल रहे हैं । ऐसा ही कुछ हाल गोरखपुर का भी है. यहां राप्ती नदी, रोहिन, कुआनो और घाघरा ऊफान पर है. राप्ती नदी का जलस्तर मंगलवार को 71.790 आरएल मीटर है, जो खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे है. रोहिन नदी का वर्तमान जलस्तर 81.250 आरएल मीटर है, जो खबरे के निशान से 1.19 आरएल मीटर नीचे है । वहीं जिले में कुआनो नदी की बात करें तो इसका जलस्तर 74.630 आरएल मीटर है, जो खतरे के निशान से 4.02 आरएल मीटर नीचे है. इसके अलावा घाघरा नदी का जलस्तर अभी 92.400 आरएल मीटर है, जो खतरे के निशान से 0.33 आरएल मीटर नीचे है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *