श्रीकांत त्यागी के बाद अब गालीबाज महिला आई सामने…गार्ड को दी भद्दी गालियां
गालीबाज श्रीकांत त्यागी के बाद नोएडा की जेपी सोसायटी में एक महिला का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में महिला खुलकर गार्ड को गालियां देती नजर आ रही है। गिरेबान पकड़ती हुई गार्ड को धकियाती है, अंत में गार्ड भी यह कहते हुए अपना आई कार्ड उतार कर फेंकता नजर आ रहा है कि अपनी बेइज्जती के लिये यह वर्दी नहीं पहनी है। इस आशय का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 126 की जेपी ग्रीन विश सोसायटी का बताया जा रहा है। यहां एक गार्ड को गेट खोलने में थोड़ी सी देरी हो जाती है। यह देख महिला गार्ड पर भड़क उठती है, आग बबूला होकर महिला गार्ड के साथ बदतमीजी शुरू कर देती है। गार्ड को वह भद्दी-भद्दी गालियां देती है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला वहां मौजूद अन्य गार्डों को भी अपशब्द कहती है। एक गार्ड को पकड़कर वह धक्का-मुक्की करती भी दिखाई देती है। भव्या राय नामक इस महिला को हिरासत में ले लिया गया है।
वहां मौजूद एक अन्य गार्ड ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नोएडा के ADCP आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि वो सिक्युरिटी गार्डस् के साथ अभद्र व्यवहार कर रही हैं. गार्डस् के द्वारा ये मामला दर्ज कर लिया गया है।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/