कुख्यात आदित्य राणा फरार, दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जेल में बंद कुख्यात अपराधी आदित्य राणा पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। उसे मंगलवार को पुलिस बिजनौर जिला अदालत में पेशी पर लाई थी। बिजनौर से वापस जाते हुए शाहजहांपुर में ढाबे पर खाना खाने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। टायलेट करने के बहाने वह चंपत हो गया।
दरअसल, आदित्य राणा बिजनौर जिले के थाना स्योहारा के राणा नंगला गांव का निवासी है। उस पर लूट, हत्या,अपहरण,रंगदारी समेत तमाम संगीन धाराओं में 29 मुकदमे दर्ज है। वह एक लाख का इनामी बदमाश था। आदित्य राणा पेशी से वापस लौट रहा था। रास्ते में रेड चिली ढाबे पर उसने पुलिस के साथ खाना खाया। टायलेट जाने का बहाना बनाकर वह फरार हो गया जबकि उसको लेकर आये पुलिस कर्मी खाना खाने में ही व्यस्त रहे। लापरवाही बरतने के कारण तीन पुलिसकर्मियों दारोगा दीपक,सिपाही रिंकू और अजय उपर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।