मकबरा क्षेत्र में सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी ने की गौवंश की गणना
मेरठ

मकबरा क्षेत्र में सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी ने की गौवंश की गणना

Aug 31, 2022
Spread the love
  • मकबरा क्षेत्र में बीते दिवस बोरी में मिले थे गोवंश के अवशेष
  • सोसायटी ने डेरी संचालकों को समझाया सड़क पर न छोड़े गौवंश
  • समय समय पर होने वाली गणना में नहीं मिलना चाहिये अंतर
  • गोवंश को कैसे रखा जाये, इसकी दी गई जानकारी

मकबरा क्षेत्र में कुछ बोरियों में बंद गोवश के अवशेष बरामद होने के बाद सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी, गौरक्षा सेवा समिति व बजरंग दल ने क्षेत्र में एक अनूठी पहल करने का निर्णय लिया है। बुधवार को मकबरा डिग्गी केसरगंज चौकी की मदद से गौवंशों की संख्या नोट करने का कार्य किया गया। सोसायटी अध्यक्ष कल्पना पांडेय का मानना है कि गिनती होने के बाद इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में प्रशासन को मदद मिलेगी।

दरअसल, बीते मंगलवार को मकबरा डिग्गी क्षेत्र के खत्ते में कुछ बोरियों में बंद गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे। इसके बाद आज सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कल्पना पांडेय व सचिव अशोक शर्मा, गौरक्षा सेवा समिति के नितिन बालियान और बजरंग दल के रोहित धाना, इंसानियत भी एक धर्म संस्था के फिरोज शाह ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने इलाके की कई डेरियों को भी बेहद करीब से देखा। इस दौरान बताया गया कि कोई भी मालिक अपने गौवंश को सड़क पर लावारिस न छोड़े। ऐसा करना दंडनीय है। सभी गोवंशों की गिनती करते हुए डेरी संचालकों को समझाया गया कि समय समय पर बताये गये आंकड़े का मिलान किया जायेगा। आंकड़ों में अंतर आने पर बताना होगा कि गोवंश के साथ क्या हुआ है जिसकी वजह से गिनती प्रभावित हुई है। यह भी कहा गया कि गोवंश की मृत्यु होने पर इसकी जानकारी पास ही स्थित पुलिस चौकी को भी दी जाये।

इस मौके पर वसीम शेख, बजरंग दल से केशव, आशु ,जतिन अभिषेक, हर्ष ,अमन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *