पार्षद को हवा में झूलाने के बाद मंगल को नगर निगम में होगा दंगल
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को नौकरशाह के सामने रखे। नौकरशाह का दायित्व है कि उन समस्याओं का समय रहते समाधान करें लेकिन मेरठ नगर निगम में कुछ और ही नजारा देखने में आया है। भीषण गंदगी में जलभराव की समस्या से परेशान नागरिकों की समस्या लेकर निगम पहुंचे पार्षद एहसान अंसारी को नवनियुक्त नगर आयुक्त ने अपने उन प्रवर्तन दल के जवानों से हवा में उछलवा दिया जिनकी तैनाती अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान की जाती है। पार्षद के हाथ पांव पकड़कर उन्हें हवा में तब तक झुलाये रखा गया जब तक कि नगर आयुक्त अपनी वातानुकूलित कार में सवार होकर निकल नहीं गये। पार्षद छोड़ देने के लिये चिल्लाते रहे लेकिन उनकी यह आवाज नक्कारखाने में तूती जैसी हो गई। अब मंगलवार को नगर निगम में दंगल होगा..ऐसा करना है पार्षद एहसान अंसारी का। इस घटना के खिलाफ मेयर ने भी सभी पार्षदों को अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ मंगल दिवस पर टाउन हाल पहुंचने के लिये कहा है..।
इन समस्याओं को लेकर ही पार्षद एहसान अंसारी नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा को मौके पर ले जाकर समस्याओं से रू ब रू कराना चाहते थे..और नगर आयुक्त टहला रहे थे कि किसी और दिन….इसके बाद क्या हुआ वह भी देखिये👇
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/