सारथी व टीम मार्वलस ने बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल शास्त्री नगर में सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी संस्था व “टीम मार्वलस मेरठ” के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन स्वच्छता लीग (ISL) का लोगो (logo) को बनाया गया। इसका उद्घाटन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह ने फीता काटकर किया।
इसके बाद स्कूली बच्चों ने बेहद सुंदर ISL अल्फाबेट पर मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसे ड्रोन के माध्यम से शूट किया गया। आखिरी में सभी बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
स्कूल के प्रधानाचार्या गीता अग्रवाल व बाले राम सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने स्वच्छता को लेकर बच्चों को जागरूक किया। सारथी संस्था अध्यक्ष कल्पना पाण्डेय ने सभी बच्चों से सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का आग्रह किया। नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर गिरीश कुमार शुक्ला व अदिति चंद्रा ,सारथी संस्था सचिव अशोक शर्मा, महानगर महामंत्री रोहित पवार, उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन ,पार्षद नरेंद्र राष्ट्रवादी, नगर निगम SBM टीम से नमन जैन, किंजल व अवधेश गौतम मौजूद रहे।