प्रयागराज जनपद के मऊआइमा इलाके में मंगेतर के सामने युवती से छेड़छाड़
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज जनपद के मऊआइमा इलाके में मंगेतर के सामने युवती से छेड़छाड़

Sep 23, 2022
Spread the love
  • लोगो के हौसले कितने बुलंद हो गए है
  • मंगेतर के सामने युवती से छेड़छाड़
  • सरेआम एक महिला से छेड़छाड़
  • युवती और उसका मंगेतर बैठकर बातचीत कर रहे थे
  • युवती से छेड़छाड़ करने लगे और वीडियो भी बनाया

प्रयागराज जनपद के मऊआइमा इलाके में मंगेतर के सामने युवती से छेड़छाड़ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। किसी यूज़र ने वीडियो एसएसपी को ट्वीट करते हुए शिकायत की। उसने बताया कि यह वीडियो मऊआइमा इलाके का है जहां सरेआम एक महिला के साथ उसके मंगेतर के सामन ही छेड़छाड़ की जा रही है। इस ट्वीट के बाद एसएसपी ने फौरन इस वीडियो की जांच के आदेश दिए।
पुलिस की जांच में पाया गया की यह वीडियो मऊआइमा में सिसई सिपाह क्षेत्र के नदी के पास एक युवती और उसका मंगेतर बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दरम्यान तीन युवक पहुंचे और युवती और उसके मंगेतर के साथ मारपीट की। फिर युवती से छेड़छाड़ करने लगे और वीडियो भी बनाया।
पुलिस ने इस मामले में वसीक पुत्र शफीक, जिकिरिया पुत्र कय्यूम व माशूक पुत्र मसीक निवासी गण सिसई सिपाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया की वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
https://youtu.be/XFFgoPcZWMM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *