नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर पार्षदों ने नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाए
- मंगलवार को जनसुनवाई एक बार फिर राजनीति का शिकार हो गई
- रंजन शर्मा के नेतृत्व में आज दिया गया धरना
- नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों की लेकर प्रदर्शन किया
- पार्षदों ने नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाए
- जलभराव से घरों में दूषित पानी आ रहा है
- पार्षदों ने नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाए
मेरठ में मंगलवार को जनसुनवाई एक बार फिर राजनीति का शिकार हो गई। नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष पार्षद रंजन शर्मा के नेतृत्व में सर्व दलीय पार्षद दल( भाजपा को छोड़कर) के पार्षद शहर में जलभराव सड़क के गड्ढे भरने को लेकर धरने पर बैठे तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम कर्मचारी अपनी मांगों की लेकर प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में धरना समाप्त हो गया। नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर पार्षदों ने की कार्रवाई की मांग।
नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर पार्षदों ने नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाए तो कर्मचारियों ने कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। नगर निगम परिसर में पार्षदों और कर्मचारियों के बीच टकराव की स्थिति बन रही। वहीं नगर आयुक्त डॉ अमित पाल शर्मा जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। धरने पर बैठे पार्षदों को निगम अफसरों ने चाय पानी भेजा तो पार्षदों ने पानी पीने से मना कर दिया। कहा शहर में जलभराव से घरों में दूषित पानी आ रहा है।