भाजपा नेता के पुत्र के रिजॉर्ट में चल रहे थे ये गलत काम
- युवतियों की रजिस्टर में नहीं की जाती है एंट्री
- स्पेशल गेस्ट को स्पेशल सर्विस दी जाती थी वहां
- अंकिता ने भी दोस्त के सामने किया था इसका खुलासा
- अंकिता के व्हाट्स एप मैसेज भी करते हैं यह खुलासा
- भाजपा नेता के पुत्र पुलकित के अय्याशी के किस्से आये सामने
- बहुत कुछ गलत चल रहा था भाजपा नेता के रिजॉर्ट में
अंकिता भंडारी हत्याकांड ने उत्तराखंड़ सरकार व भाजपा को परेशानी में डाल दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि अंकिता की मौत दम घुटने व डूबने के कारण हुई है। उसके शरीर पर भी चोट के निशान गये हैं। अंकिता व उसके एक दोस्त के जो व्हाट्स अप मैसेज वायरल हो रहे हैं उनसे साफ हो गया है कि अंकिता पर बराबर स्पेशल गेस्ट को स्पेशल सर्विस देने के लिये दबाव बनाया जा रहा था। अंकिता ने कहा था कि यहां होटल में बहुत कुछ गलत हो रहा है, वह यहां खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रही है, वह यहां नहीं रहेगी। इस बीच, पूर्व में वहां जॅाब कर चुके विवेक व रिशिता आज मेरठ में मीडिया के सामने तो आये लेकिन पर्दे में। उन्होंने साफ कहा कि रिजॅार्ट में गैर कानूनी गतिविधियां संचालित हो रही थी, इतना ही नहीं बाहर से आने वाली युवतियों की रजिस्ट्रर में एंट्री नहीं होती थी।