महाराष्ट्र के नासिक में एक्सीडेंट के बाद आग का गोला बनी बस, एक बच्चे समेत ग्यारह की मौत, पीएम-सीएम ने जताया दुख
पीएम मोदी ने भी जताया शोक
इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने इसी के साथ प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्राइवेट बस और एक ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई, जिसके बाद बस में आग लग गई। इस सड़क दुर्घटना में 11 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इस दुर्घटना में 38 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दुख जताया है। उन्होंने मुतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना जताई है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
बस ने कंटेनर को मारी टक्कर
सड़क हादसे को लेकर नासिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना औरंगाबाद रोड पर शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुई है। एक प्राइवेट बस ने कंटेनर को टक्कर मार दी, जिसके तुरंत बाद बस में आग लग गई। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं।
हादसे को लेकर पुलिस कर रही है जांच
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि नासिक में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोग बस सवार थे या कंटेनर में बैठे लोग। वहीं, उत्तर प्रदेश के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा हाईवे पर गांव कांकाठेर के नजदीक हुआ है। हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए इलाके के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो की हालत फिलहाल नाजुक है, उन्हें जिला अस्पताल के रेफर किया दिया गया है। हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया, पुलिस ने यातायात को सुचारू करने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटाया।