महिला की हिम्मत से लूट की बड़ी वारदात होने से बची
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

महिला की हिम्मत से लूट की बड़ी वारदात होने से बची

Oct 18, 2022
Spread the love
  • महिला की हिम्मत से लूट की बड़ी वारदात होने से बची
  • पार्सल देने के बहाने घर में घुसा बदमाश
  • महिला के सिर पर तमंचे की बट से किया हमला
  • रेलवे रोड थाना क्षेत्र के जैन नगर में कपड़ा व्यापारी के घर का मामला

महिला की हिम्मत से लूट की बड़ी वारदात होने से बची गई मामला रेलवे रोड थाना क्षेत्र के जैन नगर में कपड़ा व्यापारी के घर का है जहां बदमाश पार्सल देने के बहाने घर में घुस गए । बता दें दो बदमाश मुंह पर मास्क और हेलमेट पहनकर बाइक पर आए थे। बाइक पर मुंह छुपाकर आए दो बदमाश खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताते हुए राजीव जैन के घर पर पहुंचे। दोनो बदमाशो में से एक घर के बाहर बैठ गया और एक यह कहते हुए आपका बॉक्स डिलीवर करना है घर में घुस गया राजीव की पत्नी नीतू जैन ने कहा कि हमने तो कुछ मंगाया ही नहीं है इतने में ही बदमाश ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया इसी दौरान जब नीतू जैन दरवाजा खोलने के लिए दौड़ी तो बदमोशो ने नीतू के सर पर बट से हमला कर दिया नीतू के सर पर 5–6 टांके आए हैं। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं किस कदर महिला केसर को बदमाशों ने छलनी किया हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *