मेरठ में दीपावली की तैयारियां तेज, तैयार किए गए ईको फ्रेंडली दीपक
- मेरठ में बनाए जा रहे है ईको फ्रेंडली दीपक
- 4 हजार दीपक बनकर हुए तैयार
- गाय के गोबर, मुल्तानी मिट्टी और गम के मिक्सचर से बन रहे है दीपक
- मुरादाबाद की गौरी एसोसिएट संस्था ने दी बंधियो को ट्रेनिंग
मेरठ एसपी राकेश कुमार ने बताया मेरठ में दीपावली की तैयारियां के चलते इको फ्रेंडली दीपक तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें लगभग 4000 दिन तक बनकर तैयार हो चुके हैं। मुल्तानी मिट्टी ,गाय के गोबर और गम के मिक्सचर से तैयार किए जा रहे हैं इको फ्रेंडली दीपक।