Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemmé से कैंसर का खतरा
BREAKING देश-विदेश

Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemmé से कैंसर का खतरा

Oct 26, 2022
Spread the love

यूनिलीवर (Unilever) के कई शैंपू ब्रांड्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाये जाने के बाद बाजार में हडकंप के हालात बन गये हैं।  यूनिलीवर ने , एयरोसोल सनस्क्रीन समेत कई ड्राई शैंपू को अमेरिकी बाजार में रोक लगा दी है।

शैंपू से कैंसर का खतरा होने के मुद्दे ने इस सवाल को गंभीर बना दिया है कि क्या आप भी तो ऐसा ही कोई शैंपू इस्तेमाल नहीं कर रहे जिससे से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रोडक्ट्स में बेंजीन (benzene) की मौजूदगी मिली है। इससे कैंसर का खतरा होता है।  यूनिलीवर का ये प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और दुनियाभर के रिटेलर्स को सप्लाई भी किए गए थे। इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर पर्सनल केयर प्रोडक्ट में एयरोसोल के इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई।

बता दें कि यूनिलीवर ने बेंजीन केमिकल को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि यह आपके शरीर में सूंघने, खाने या स्कीन के रास्ते घुस सकता है। इसके शरीर में जाने से बोन मैरो का ब्लड कैंसर, ल्यूकीमिया और ब्लड डिसॉअर्डर की आशंका व्यक्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *