मेरठ में तमंचे बनाने से बाज नहीं आ रहे लोग, एक और तमंचा फैक्ट्री का खुलासा
- मेरठ में एक और तमंचा फैक्ट्री का खुलासा
- थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की माधवपुरम कॉलोनी का मामला
- 6 तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद
- आरोपी ने लोकल सप्लाई के लिए शुरू किया था काम
- एक आरोपी गिरफ्तार
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पकड़ी गई तमंचा फैक्ट्री। जी हां इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। एक बार फिर थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की माधव पुरम कॉलोनी में एक मकान में अवैध रूप से बनाई जा रही तमंचा फैक्ट्री को पकड़ा गया है। मौके से छह तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। बता दे प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि लोकल लोगों को ही तमंचे सप्लाई करने के लिए उन्होंने यह काम शुरू किया था। फिलहाल आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।