सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी? न्यूनतम सैलरी बढ़ने की संभावना
Firstbyte update Latest

सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी? न्यूनतम सैलरी बढ़ने की संभावना

Oct 28, 2022
Spread the love

केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने पर एक बार फिर से विचार चल रहा है। हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ाया जाएगा। क्योंकि इसकी मांग लंबे समय से चली आ रही है।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 28 सितंबर 2022 को ही केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की अतिरिक्त इंस्टालमेंट रिलीज की थी। इसी के साथ केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का जो डीयरनेस अलाउंस और डीयरनेस रिलीफ जो एक जुलाई 2022 से बकाया था, उसका सरकार ने भुगतान करने को मंजूरी दे दी। केन्द्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा हुआ है।

महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के 12 महीने के औसत पर तय की जाती है। महंगाई भत्ते में अमूमन सरकार साल में दो बार बढ़ोत्तरी करती है. एक बार दिसंबर तक समाप्त होने वाली अवधि के आधार पर, दूसरी जून में समाप्त होने वाली अवधि के आधार पर। महंगाई भत्ते में इस बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर सालाना 6,591.36 करोड़ रुपये का बोझ आएगा।

अगर केन्द्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 26,000 होती है, तो उनकी सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. वैसे एक प्रस्ताव ये भी है कि सरकार न्यूनतम सैलरी 21,000 रुपये भी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *