KMC हॉस्पिटल ने कैंसर इलाज में जोड़ा अनोखा अध्याय
उत्तर प्रदेश मेरठ

KMC हॉस्पिटल ने कैंसर इलाज में जोड़ा अनोखा अध्याय

Nov 4, 2022
Spread the love
  • केएमसी हॉस्पिटल में उत्तर भारत की पहली आधुनिकतम कैंसर मशीन के बारे में बताया
  • डॉक्टर्स ने साइबर नाइफ की खूबियों के बारे में बताया
  • Vitalbeam में 2–3 मिनट जबकि cyber knife में ज्यादा समय लगता है
  • Cyber knife में शरीर के बाकी अंगों को नुकसान का खतरा होता है

मेरठ के केएमसी हॉस्पिटल में पिछले चार-पांच सालों से उत्तरी भारत की पहली और विश्व की आधुनिकतम Vitalbeam –Lenear accelerator में 10XFFF की सुविधा को रैपिड ARC के साथ जोड़ दिया गया है। यहां के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमिताभ, सतपथी , निधि और सरगुन्न ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस सॉफ्टवेयर की सुविधा को जोड़ने के बाद ब्रेन के छोटे से छोटे कैंसर की रेडिएशन सर्जरी की जा सकती है। साथ ही यह भी बताया कि इस सॉफ्टवेयर के सम्मिलित होने से यह मशीन साइबर नाइफ से ज्यादा सुरक्षित और प्रेशियस हो गई है। इसमें कैंसर के इलाज करने का समय 2 से 3 मिनट लगता है जबकि साइबर नाइफ से इलाज किया जाता है तो टाइम कई गुणा ज्यादा लगता है। साइबर नाइफ से होने वाले कैंसर ट्रीटमेंट में शरीर के बाकी हिस्सों को भी नुकसान पहुंचता है जबकि Rapid ARC 10XFFF facility के साथ इलाज करने में शरीर के बाकी अंगों को नुकसान नहीं पहुंचता और यूनिफॉर्म डोज के साथ डिलीवरी होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *