इंडस्ट्रियल हैब मेरठ में अनुसंधान के तमाम अवसर उपलब्ध-कुंवर शेखर विजेंद्र
- शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित
- विवि व भारतीय वैश्व संगम ने की कार्यशाला
- शोभिष विवि पेटेंट प्रकाशन में पांच प्रमुख विवि में शुमार-विजेंद्र
- अनुसंधान भी अपनी मातृभाषा में होने चाहियें-प्रो.एपी गर्ग
शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के कुलाधिपति एवं भारतीय वैश्य संगम के मुख्य संरक्षक कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि मेरठ इंडस्ट्रियल हब रहा है। जहां लघु उद्योग बड़ी मात्रा में स्थापित हैं। इसके परिणाम स्वरूप मेरठ में नवाचार एवं अनुसंधान के लिये बहुत अवसर उपलब्ध है। शोभित विश्वविद्यालय हमेशा नवाचार एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिये सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय को पेटेंट प्रकाशन में देश के पांच प्रमुख विश्वविद्यालयों में शुमार किया गया है।
कुंवर शेखर विजेंद्र विश्वविद्यालय एवं भारतीय वैश्य संगम द्वारा संयुक्त रूप से इन्नोवेशन एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। स्वागत संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमर प्रकाश गर्ग ने कहा कि आज जब हम विश्व गुरु बनने की बात करते हैं तो निश्चित रूप से हमें अपने अनुसंधान भी अपनी मातृभाषा में ही करने होंगे। ज्यादातर पॉलिसी पश्चिमी देशों के हिसाब से बनी हुई हैं जिन्हें बदलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्टरीज मेरठ मोहित कुमार ने छात्रों को नए स्टार्टअप एवं लघु उद्योग से जुड़ी विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर अनिल सिंह ने स्टार्टअप से जुड़ी वित्तीय जानकारी से छात्रों को अवगत कराते हुए बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास कोई अच्छा आईडिया है तो भारतीय बैंक उसको वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं। जिससे वह अपने सपने को साकार कर सकें जिसके चलते अब देश में नए-नए स्टार्टअप विकसित हो रहे हैं। आईआईए के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने छात्रों को लघु उद्योग परिदृश्य से अवगत कराया। दयाल स्पन पाइप्स के एमडी अजय गुप्ता ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और विभिन्न सरकारी योजनाएं को बहुत ही सरल तरीके से छात्रों को समझाया। उन्होंने बताया कि पहले के पारंपरिक परिदृश्य एवं आज के परिदृश्य में बहुत फर्क है। पहले किसी व्यापार को चलाना या उसकी शुरुआत करना बहुत ही कठिन था लेकिन आज हमारे पास बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है जिसके चलते सरकार भी लघु उद्योग को बढ़ावा दे रही है। कार्यक्रम के शुरुआत में अंबुज गुप्ता नेशनल प्रेसिडेंट भारतीय वैश्य संगम, अजय सिंघल नेशनल ट्रेजरर भारतीय वैश्य संगम, आशीष अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट, राघव प्रसाद गर्ग, मोहित कुमार असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज मेरठ, अनिल सिंह चीफ मैनेजर पीएनबी को पटका एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक विपुल सिंघल द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नेहा यजुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के निदेशक डॉ अशोक गुप्ता, वरिष्ठ निदेशक प्रोफेसर देवेंद्र नारायण,डॉ मोहम्मद इमरान, डॉ राजुल दत्त,डॉ अभिषेक डबास, डॉ अंशु चौधरी, डॉ अनुज गोयल, डॉ प्रीति गर्ग, डॉ नवनीस त्यागी, गार्गी चौधरी, देवयानी गर्ग, आशीष धीमन, रमन शर्मा, बीबीए एवं बीकॉम की छात्रा शिवांगी अवंतिका निहारिका छात्र सुंदरम, केशव, थोंगम्बा सिंह का विशेष सहयोग रहा।