लिसाड़ी गेट में कई हथियार फैक्ट्रियां मिलने के बाद पुलिस एक्शन मोड में
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

लिसाड़ी गेट में कई हथियार फैक्ट्रियां मिलने के बाद पुलिस एक्शन मोड में

Nov 8, 2022
Spread the love
  • लिसाड़ी गेट में कई हथियार फैक्ट्रियां मिलने के बाद पुलिस एक्शन मोड में
  • 300 से ज्यादा अपराधियों के वेरिफिकेशन के लिए 24 टीमें तैयार
  • हाल ही में लिसाड़ी गेट से पकड़ी गई थी 2 हथियार फैक्ट्री
  • अपराधियों के घर पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप

पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात थानों में से एक लिसाड़ी गेट में कई हथियार फैक्ट्री मिलने के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। आज सुबह से ही पुलिस अपराधियों का वेरिफिकेशन कर रही है ।300 से ज्यादा अपराधियों के वेरिफिकेशन के लिए डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की 24 टीम लगाई गई है ।दिन निकलने से पहले ही पुलिस अपराधियों के घर पहुंच गई। जिसके बाद अपराधियों के घर पर हड़कंप मच गया।

मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी के क्षेत्र का है। जहां कुख्यात अपराधियों का बसेरा माना जाता है ।इस थाना क्षेत्र में अपराधियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। हाल ही में पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र में दो हथियार फैक्ट्री पकड़ी थी। जिसके बाद कई लोगों को जेल भेज दिया गया ।लेकिन अब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। इलाके के सीओ अरविंद चौरसिया ने सुनियोजित तरीके से अपराधियों की वेरिफिकेशन की रणनीति तैयार कर डाली। आज सुबह दिन निकलने से पहले ही पुलिस अपराधियों के घर पर पहुंच गई ।कुछ अपराधी अपने घर में ही मिल गए। जिन्हें गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया ।वही अपराधियों के घर पर पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों की माने तो जो अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हैं उनकी फेहरिस्त तैयार की गई है ।जिसके आधार पर उनके घर पर दबिश दी जा रही हैं। उन अपराधियों का स्टेटस खंगाला जा रहा है। ताकि अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो और वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *