सरधना के मंडी चमारन मोहल्ला पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा
- दूषित जल पीने से लोग हुए थे बीमार
- जिलाधिकारी ने मरीजों के परिजनों से वार्ता की
- जिलाधिकारी ने डॉक्टर को बेहतर से बेहतर इलाज करने के दिए निर्देश
- जिलाधिकारी :मौहल्ला मंडी चामरान में 24 घंटे लगायी जाये स्वास्थ्यकर्मियो की टीम
सरधना की मंडी चमारन बस्ती में बीमार लोगों का जायजा लेने पहुंचे डीएम दीपक मीणा। बता दें सरधना के मोहल्ले मंडी चमारन में दूषित जल पीने से बस्ती के लोगों को कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा जो आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। दूषित जल पीने से लोगों को कड़ी हानि पहुंची और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमारों का हाल पूछने के लिए कई दिनों तक तो वहां कोई भी अधिकारी नगर पालिका या नगर निगम से कोई नहीं आया। लेकिन आज जिलाधिकारी दीपक मीणा सरधना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और संबंधित मोहल्ला मंडी चमारन का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पहुंचकर जिलाधिकारी ने मरीजों के परिजनों से वार्ता की और मौके पर मौजूद डॉक्टर और अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में मौजूद सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए।
अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि फिलहाल कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। और साथ ही बस्ती के लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि आगे किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो इसके लिए सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जा रही है। और साथ ही सीएमओ को भी निर्देश दिया गया है कि इस बस्ती में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर डॉक्टर्स की एक टीम स्थाई रूप से लगाई जाए।