कनोहर लाल इंटर कालेज में उड़ान पुस्तकालय की स्थापना
मेरठ

कनोहर लाल इंटर कालेज में उड़ान पुस्तकालय की स्थापना

Nov 14, 2022
Spread the love

मेरठ। आज बाल दिवस पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा कनोहर लाल कन्या इंटर कॉलेज साकेत में उड़ान पुस्तकालय की स्थापना की गई । इसका शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि पुस्तकों की हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। पुस्तके जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती है। आज के परिपेक्ष में बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। पिछले 10 वर्षों में देखा जा रहा है कि बेटिया यूपीएससी में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सभी छात्र छात्राओं को एकाग्र चित और समय का पाबंद होना चाहिए। हर बच्चा प्रतिभावान होता है और सभी बच्चों की प्रतिभा एक दूसरे से भिन्न होती है। भविष्य में सफल होने पर महत्वपूर्ण पद प्राप्त कर देश और समाज के प्रति जिम्मेदार होना आवश्यक है । पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा स्थापित पुस्तकालय बेटियो की शिक्षा में महत्वपूर्ण कदम है।
क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने बताया कि उड़ान पुस्तकालय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य किया गया है। पुस्तकालय को हिंदी,इंग्लिश, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, मोंटसरी, सामान्य ज्ञान, किस्से कहानियों की किताबें, उपन्यास लोक कथाएं ,ड्राइंग बुक्स, आदि विभिन्न विषयों से संबंधित पंद्रह सौ पुस्तकें विद्यालय स्थित पुस्तकालय को भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में क्लब निदेशक आयूष गोयल, पीयूष गोयल ने जिलाधिकारी महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की प्रबंधक मीनाक्षी सिंह व प्रधानाचार्य प्राची सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रतीश ठाकुर, नवीन अरोरा, डॉ विशाल जैन, विपुल सिंघल, कैप्टन सीपीएस यादव ,डॉ. मोहित शर्मा,सुधांशु सिंघल, केशव सिंघल, अमित नागर ,पूनम गोयल ,लक्ष्मी शर्मा ,अमित गर्ग, पुष्पेंद्र शर्मा, रोली गोयल, ईश्वर चंद गंभीर,प्रशांत कौशिक, शालिनी अग्रवाल ,प्रथम अग्रवाल, वरुण गोयल पुलकित अग्रवाल, डॉ. पुलकित घई ,पल्लवी सिंह देवराज सोम नवनीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *