मैं करूंगा प्रचार, भारी बहुमत से होगी जीत… पत्नी डिंपल यादव के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर बोले अखिलेश
Exclusive Firstbyte update उत्तर प्रदेश

मैं करूंगा प्रचार, भारी बहुमत से होगी जीत… पत्नी डिंपल यादव के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर बोले अखिलेश

Nov 14, 2022
Spread the love

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट पर 25 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। डिंपल यादव के उप चुनाव लड़ने को लेकर पति अखिलेश यादव ने कहा कि आशीर्वाद के रूप में हम भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। कहा कि लोग नेता जी को याद करते हैं ,उन्हीं की चर्चाएं करते हैं , और उनके जाने के बाद चुनाव होने जा रहे हैं। जैसे नेता जी ने यहां विकास किया है वैसे ही हम भी विकास करते रहेंगे। आज बहुत सादगी के साथ हमने नामांकन दाखिल किया है। आगे कहा कि पूरा परिवार हमारे साथ है और हम सब मिलकर ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। अखिलेश ने कहा कि रामपुर में बीजेपी के अन्याय के चलते लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया। लेकिन मैं मैनपुरी में प्रचार करूंगा और पूरी बहुमत के साथ डिंपल को जीत हासिल होगी।

बता दे मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट के लिए उपचुनाव नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 17 नवंबर है। अभी तक बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू अर्पणा यादव को बीजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है। और बसपा इस बार उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। याद दिला दें कि डिंपल यादव ने 2019 में कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ा था जो कि वह हार गई थी।
इस बार देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश के प्रचार के बाद डिंपल यादव पूरी बहुमत के साथ जीत हासिल करती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *