शुरू होने जा रहा है पांचवा जेल प्रीमीयर लीग, इतने कैदी लेंगे भाग
- पांचवे जेल प्रीमियर लीग का हुआ उद्घाटन
- होंगे 47 मैच जिसमे 7 टीमें लेंगी भाग
- इस बार जेल अधिकारियों की नहीं होगी एक भी टीम
- जल्द शुरू होने जा रहा है जेल प्रीमीयर लीग
एक बार फिर से मेरठ में जेल प्रीमियर शुरू हो रहा है। किस का आज उद्घाटन किया गया है। बता दे कैदियों के मनोरंजन के लिए जेल प्रीमियर लीग 2017 में स्टार्ट हुआ था। और इस बार पांचवा जेल प्रीमियर शुरू हो रहा है जिसमें 7 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें फाइनल तक 47 मैच होंगे। बताते चलें होने वाले इस जेल प्रीमियर में 60 टीमें बनाई गई हैं जिनमें तमाम बंदी ही हैं। साथ ही बता दें इस बार जेल अधिकारियों की एक भी टीम नहीं रहेगी। पिछले 4 वर्षों में जेल अधिकारियों की टीमें रही हैं लेकिन इस बार स्टाफ की कमी के चलते एक भी टीम नहीं है।