अवस्थाओं का अंबार बना मेडिकल कॉलेज
- मेडिकल कॉलेज में अवस्थाओं का अंबार
- बुखार डेंगू के मरीज बढ़ने पर व्यवस्थाओं की खुली पोल
- जमीन स्ट्रेचर पर लिटाकर मरीजों का इलाज
- दीवार पर ग्लूकोस की बोतले टांग मरीजों का किया जा रहा इलाज
- तीमारदार भी खुले आसमान के नीचे बिता रहे रात
- स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे हवा-हवाई
मेरठ के मेडिकल कॉलेज की अवस्थाओं को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का अंबार देखा गया है। जहां डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने का असल कारण सामने आया है। बता दे डेंगू बुखार के मरीजों को जमीन स्ट्रेचर पर लिटा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इन सर्द रातों में मरीजों को जमीन पर लेटा कर दीवार पर ग्लूकोस की बोतले टांग कर इलाज किया जा रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं मरीजों का काउंटर बेंचो पर लिटाकर भी इलाज किया जा रहा है। और साथ ही तीमारदार भी खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं।अब सवाल ये उठता है स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे कहां गए। कब तक ऐसे ही चलेगा। कब तक मरीजों का इलाज इन अवस्थाओं के अंबार में इलाज होगा। क्या दिसंबर और जनवरी की सर्द रातों में भी तीमारदार ऐसे ही खुले आसमान के नीचे रात बिताएंगे।