सूरज फार्म हाउस अमहेरा में प्रधानाध्यापक और प्रधानों की संगोष्ठी का हुआ आयोजन
आज ब्लाक रजपुरा में सूरज फार्म हाउस अमहेरा में प्रधानाध्यापक और प्रधानों की संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती मां के सामने वंदना गाकर और दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कौशल चौहान रहे, इसी के साथ विशिष्ट अतिथि वीडियो त्रिभुवन कौशिक धीरेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम में विभाग द्वारा प्राप्त सुविधाओं जैसे डीबीटी ऑपरेशन , कायाकल्प निपुर भारत मिशन आदि पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान इंचौली को उनके द्वारा बनाई गई प्राथमिक विद्यालय में लाइब्रेरी और आधारशिला लैब के लिए सम्मानित किया गया। जिन्होंने जिला स्तर पर विज्ञान क्विज में स्थान प्राप्त भी किया है। बता दे कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख के रूप में कौशल चौहान, बी ई ओ रजपुरा एडीओ त्रिभुवन कौशिक मैं अपने विचार रखे और कार्यक्रम का संचालन एआरपी राजरानी शर्मा ने किया।
इसी के साथ कार्यक्रम में सीमा पंवार, चंद्रपाल संजय मालिक, अमित चौहान , धीरज दीपक ने अपना पूरा सहयोग दिया। ब्लॉक राजपुरा के तमाम गांव प्रधान और प्रधानाध्यापकों ने शिरकत की। इस दौरान बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।