KBC: 11 साल की कंटेस्टेंट से परेशान हुए अमिताभ, बच्ची ने की बिग बी की बोलती बंद
- 11 साल की अनविषा से परेशान हुए बिग बी
- अनविषा ने की अमिताभ की बोलती बंद
- अनविषा त्यागी ने जीता अमिताभ बच्चन का दिल
- अनविषा ने अमिताभ की पोल खोलने का किया फैसला
केबीसी में अपनी बातों और हाज़िर जवाबों से 11 साल की अनविषा ने धमाल मचाया हुआ है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से पूछे गए अनविषा के सवाल लोगो को बहुत पसंद आ रहे हैं। अनविषा शो में कई बार बिग बी की बोलती बंद कर चुकी हैं। 11 साल की इस बच्ची ने अमिताभ की पोल खोलने का फैसला किया है।
बता दें केबीसी में इन दिनों किड्स स्पेशल चल रहा है। जिसमे बच्चे अपने ज्ञान और नटखट अंदाज से खूब धमाल मचा रहे हैं। बीते दिनों हॉटसीट पर ऐसी कंटेस्टेंट बैठी जिसने बिग बी को थोड़ा परेशान किया। वह इतनी बोली की उसने बिग बी की बोलती ही बंद कर दी। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं 11 साल की अनविषा त्यागी है। जो कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉटसीत तक पहुंची है। अनविषा महाराष्ट्र के वसई की रहने वाली है। जिसने अपनी बातों और हाजिरजवाबों से शो में धमाल मचा रखा है। अनविषा का बिग बी से बात करने करने का तरीका , उसके हाजिर जवाब लोगो द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। शो में पहले तो अमिताभ ने अनविषा की पोल खोली जिसके बाद अनविषा ने भी बिग बी की पोल खोलने का फैसला किया।
11 साल की कंटेस्टेंट अनविषा ने हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ के कान में फुसफुसाते हुए बोली कि मां मैथ्स की टीचर है लेकिन उन्हें ये सब्जेक्ट पसंद नही है। आगे बोली लेकिन इस बात को रिवील मत करो , लेकिन बिग बी भी कहां रुकने वाले थे। उन्होंने अनविषा की मां को ये बात बता दी। जिसका बदला लेने का फैसला अनविषा ने भी कर लिया। जिसके बाद वो बिग बी की पोल खोलने का प्लान बनाती है। अनविषा बिग बी को अपनी कोई ऐसी कोई गलती या शैतानी बताने को कहती है जो उनके प्रिंसिपल या टीचर ने पकड़ी हो। जिसपर वो कहती है आपने मेरी पोल खोली अब मेरी बारी है मैं भी आपकी पोल खोलूंगी।
अनविषा अमिताभ से उन्हें इंस्टा पर फॉलो करने की रिक्वेस्ट करती है। अनविषा और बिग बी की नॉन स्टॉप बातों ने दर्शकों को खूब हैरान कर दिया। जब बिग बी ने अनविषा से कहा अपने हम सबकी बोलती बंद कर दी है। इसपर अनविषा ने जवाब देते हुए कहा कि वो अपनी बातों पर कंट्रोल नही कर पाती है। बता दे अनविषा को डांस का बहुत शौक है। अनविषा के कारण ये एपिसोड खूब मजेदार और एंटरटेनिंग रहा।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/