राजदीप हत्याकांड के आरोपियों पर नहीं लगी गंभीर धाराएं, प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

राजदीप हत्याकांड के आरोपियों पर नहीं लगी गंभीर धाराएं, प्रदर्शन

Dec 19, 2022
Spread the love
  • फलावदा थाने के गांव नंगला हरेरू का निवासी था छात्र
  • छात्र राजदीप की 11 दिसम्बर को हुई थी हत्या
  • हत्या में कपिल भाटी व आदित्या को किया था नामजद
  • पुलिस ने दोनों को भेज दिया जेल भेज दिया
  • अपहरण व साजिश की धारा लगाने को किया प्रदर्शन

मेरठ के ग्राम नंगला हरेरू निवासी छात्र राजदीप की हत्या के मामले में अपहरण व साजिश की धारा न लगाने के विरोध में आज गडरिया समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उनका कहना है है कि राजदीप की हत्या बेहद सोची समझी साजिश के तहत अपहरण कर की गई है। पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन संबंधित धाराएं न लगाकर केस को कमजोर करने का कार्य किया है। समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को पच्चीस लाख मुआवजा देने की भी मांग की।

दरअसल,11 दिसम्बर को थाना फलावदा के गांव नंगला हरेरू निवासी राजदीप की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई थी। राजदीप कृषक इंटर कालेज मवाना में 12वीं का छात्र था। कुंडा वाले रास्ते में की गई इस हत्या में कपिल भाटी और आदित्य को नामजद किया गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज जिला मुख्यालय पर पहुंचे समाज के लोगों से फर्स्ट बाइट संवाददाता निलोफर ने यह बात की।
https://youtu.be/DCAokov_Nz8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *