गुजरात: बस चालक को आया हार्ट अटैक,हाइवे पर 9 की मौत, 28 घायल
BREAKING

गुजरात: बस चालक को आया हार्ट अटैक,हाइवे पर 9 की मौत, 28 घायल

Dec 31, 2022
Spread the love
  • गुजरात में बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
  • एसयूवी कार से भिड़ी बस 9 की मौत
  • गुजरात के नवसरी जिले में हुआ एक्सीडेंट
  • कार में बैठे 9 लोगों में से 8 की मौत

गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार को बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से बस एसयूवी कार से जा भिड़ी इस भीषण हादसे में नौ लोगों की मौत होने के साथ 28 घायल हो गए। बता दें बस सूरत में चल रहे प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव समारोह से लौट रहे लोगों से भरी हुई थी। बस ने नवसारी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मार दी।जानकारी के मुताबिक बस चालक को दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उसका वाहन से नियंत्रण हट गया। इलाज के लिए ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बस से टकराई कार में सवार नौ लोग सवार थे जिनमे से से आठ की मौत हो गई, वहीं बस में सवार 28 लोग घायल हो गए। साथ ही 11 को निजी अस्पताल ले जाया गया।

दरअसल लग्जरी बस सूरत से वलसाड जा रही थी। नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना वेसमा गांव के पास हुई, जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी। एसयूवी में यात्रा करने वाले गुजरात के अंकलेश्वर के निवासी थे, और वे वलसाड से अपने गृहनगर वापस जा रहे थे।

उपाध्याय ने कहा, बस में वलसाड के यात्री थे। दुर्घटना के चलते राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया था जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया और यातायात सामान्य रूप से बहाल किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने 14 दिसंबर को अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया था। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर को शुरू हुआ और 15 जनवरी, 2023 तक चलेगा।

 

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *