पत्ते खा रहे रिटायर्ड हवलदार के लिए देवदूत बनी पुलिस
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

पत्ते खा रहे रिटायर्ड हवलदार के लिए देवदूत बनी पुलिस

Jan 4, 2023
Spread the love
  • ठिठुरन भरी सर्दी में पत्ते खा रहा रिटायर्ड हवलदार
  • पुलिस ने पहनाए कपड़े, खिलाया खाना
  • मानसिक रूप से बीमार रिटायर्ड हवलदार था गुमशुदा
  • इलाज के लिए क्लिनिक जाते दौरान हुआ था गुमशुदा

मेरठ के भावनपुर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया जब खुले आसमान के नीचे सर्द रात में ठिठुरते हुए रिटायर्ड हवलदार पत्ते खा रहे थे। पुलिस का क्रूर सख्त और अमानवीय चेहरा तो अक्सर सामने आते रहते हैं मगर इसके विपरित मेरठ पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए पत्ते खा रहे रिटायर्ड हवलदार को पहले तो कपड़े पहनाय और फिर खाना खिलाया। इसके बाद थाने जाकर घर परिवार की जानकारी ली और परिजनों को बुलाया।
पुलिस ने रिटायर्ड हवलदार के बेटे को बुलाया। बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के भमरोली गांव के रहने वाले हरदीप सिरोही जो कि हवलदार का बेटा है उसने बताया कि उनके पिता सत्येंद्र सिंह फौजी 2002 में बीएसएफ में हवलदार पद से रिटायर हुए थे।उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है।और नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित एक चिकित्सक से उनका इलाज चल रहा है। 29 दिसंबर को वह गाड़ी में पिता को लेकर आए थे।….और क्लीनिक गए थे। तभी पिता अचानक गाड़ी से निकल गए थे।इसकी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई थी। जिसके बाद आज उनकी तलाश पूरी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *