लगातार हंगामे के चलते दिल्ली मेयर का चुनाव अगली तारीख तक टला
BREAKING Delhi / NCR

लगातार हंगामे के चलते दिल्ली मेयर का चुनाव अगली तारीख तक टला

Jan 6, 2023
Spread the love

एमसीडी के 250 वार्डों में हुए चुनाव में 134 वार्डों में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। जिसमे बीजेपी को सिर्फ 104 सीट पर जीत मिली थी। दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव में जबरदस्त हंगामा चल रहा था जिसके कारणवश आज की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। इसी कारण मेयर का चुनाव आज नहीं हो पाया। जिसके बाद अब सभी को अगली तारीख का इंतजार है।

पीठासीन पदाधिकारी के फैसले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। 10 मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर बीजेपी और आप में ठन गई।उपराज्यपाल ने MCD में 10 पार्षद मनोनीत किए हैं।मनोनीत पार्षदों को एल्डरमैन भी कहते हैं।एल्डरमैन अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं।

आप ने मनोनीत पार्षदों को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है। आप का कहना है कि ये बीजेपी की ओर से एमसीडी के काम को रोकने की कोशिश है। ये एल्डरमैन समितियों के काम में बाधा डालेंगे।आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्षद मुकेश गोयल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सबसे पहली निर्वाचित की शपथ करवानी चाहिए मनोनीत की नहीं।
पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा सबसे पहले मनोनीत पार्षदों की शपथ करवाने की घोषणा करती हैं।बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा पीठासीन अधिकारी बनकर सदन की कार्यवाही शुरू करवा रही हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस हंगामे की नाराजगी बीजेपी पर जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाल दिए हैं,पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति की है और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना , अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए कराए हैं ?

बताते चलें इसमें 250 चुने हुए पार्षद वोट करेंगे। साथ ही दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद वोट करेंगे वहीं मनोनीत लोगों में 14 विधायक जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, वो भी मतदान करेंगे। कुल 274 लोग ही इस चुनाव में वोटर होंगे।सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर सदन परिसर में अधिकारियों, पार्षदों, सांसद और विधायक सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। किसी भी पार्टी के पार्षद समर्थकों को परिसर के अंदर आने की इजाज़त नहीं है। चुनाव में आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं।एमसीडी के 250 वार्डों में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 15 साल से दिल्ली नगर निगम में बनी बीजेपी को हराकर 134 वार्डों में जीत दर्ज की थी। साथ ही बीजेपी को इस चुनाव में 104 वार्ड में जीत मिली थी।

वहीं कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी । दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी और आम आदमी को समर्थन दिया है। इसी का सम्मान करते हुए पार्टी मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की पार्टी को बहुमत दिया, तो केजरीवाल अपना मेयर बनाए और दिल्ली की जनता की सेवा करें।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *