मेरठ के हुड़दंगियों का लाइव वीडियो वायरल
- मेरठ के हुड़दंगियों में पुलिस का खौफ खत्म
- एसएसपी ऑफिस से 100 मीटर दूर जमकर उत्पाद
- कार की छत पर चढ़कर किया हरियाणवी डांस
- रात 1 बजे का ऊधम सीसीटीवी में कैद
मेरठ में हुड़दंगियों में शायद पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। एसएसपी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर युवकों ने कार की छत पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया। कार की छत पर चढ़कर हरियाणवी गाने पर डांस का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और सेटिंग के बाद दरोगा ने बिना कार्रवाई के युवकों को छोड़ दिया। देखिए वायरल वीडियो
मामला मेरठ के लाल कुर्ती क्षेत्र का है। रात करीब 1:00 बजे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना कानूनी कार्रवाई किए आरोपियों को रफा-दफा कर दिया। जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ तो स्थानीय पुलिस की पोल खुल गई। इस बारे में एसपी कैंट विवेक कुमार ने बताया आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। जिनको पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है।