सिर्फ 25% घरों में हैं दरारें, जोशीमठ नहीं हो रहा खत्म : UK सीएम पुष्कर धामी
Firstbyte update Latest उत्तराखंड

सिर्फ 25% घरों में हैं दरारें, जोशीमठ नहीं हो रहा खत्म : UK सीएम पुष्कर धामी

Jan 12, 2023
Spread the love

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हमने जो 1.5 लाख रुपए मुआवजे की राहत घोषित की है। वह राशि आज शाम तक लोगों के खातों में आ जाएगी। आगे और भी राहत राशि दी जाएगी। मुआवज़े को लेकर बात करने के लिए सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई गई है। जोशीमठ मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि हमने अभी सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। लोगों से अपील की जा रही है कि ये माहौल कतई न बनाएं कि जोशीमठ खत्म हो रहा है। यहां सिर्फ 25% घरों में दरारें हैं, जिन्हे खाली कराया गया है। कहा कि हमारे लोगों की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है। अगर इसी तरह डर का माहौल बना रहेगा तो पर्यटक नहीं आएंगे।

सीएम धामी ने कहा ये दरारें क्यों आई हैं इसको लेकर अभी अध्ययन चल रहा है। इस अध्यनन में केंद्र, राज्य, वाडिया इंस्टीट्यूट और NDRF के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। जोशीमठ के अलावा दूसरे उत्तराखंड के शहरों पर भी भार का आकलन किया जा रहा है। सीएम धामी ने आगे कहा कि हम लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि उनके साथ हैं। जोशीमठ के बाहर पहाड़ काटने की घटना का भी संज्ञान लिया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि चिह्नित असुरक्षित भवनों में से फिलहाल दो होटल को ही अभी तोड़ा जाएगा वो भी सबकी सहमति से । उन्होंने कहा कि राहत और पुनर्वास के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है। इसमें सभी प्रमुख वर्गों के लोगों को सम्मिलित करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन हजार प्रभावित परिवारों को कुल 45 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार तात्कालिक तौर पर प्रतिएक परिवार को 1.50 लाख रुपये की अंतरिम सहायता दी जा रही है।

वहीं, बद्रीनाथ महायोजना की तर्ज पर मुआवजा राशि की मांग को लेकर स्थानीय लोग अड़े हुए हैं। इन लोगों ने असुरक्षित घोषित की जा चुकी इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई है। बताते चलें प्रभावित परिवारों के बीच पैकेज राशि के वितरण और पुनर्वास पैकेज की दर सुनिश्चित की जानी है। जिसके लिए चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में 19 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जोशीमठ में 723 भवनों को भू-धंसाव प्रभावित के रूप में चिह्नित किया गया है। जिनमें से बुधवार तक 145 परिवारों को अस्थायी राहत देने के लिए शिविरों में विस्थापित किया गया।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *