अलाया अपार्टमेंट हादसा- पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का भतीजा भी गिरफ्तार
लखनऊ का अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में पुलिस ने आज सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के भतीजे मोहम्मद तारिक को भी गिरफ्तार कर लिया। बिल्डिंग गिरने के बाद से ही तारिक लगातार फरार चल रहा था। इस हादसे में नामजद तीसरा अभियुक्त याजदान बिल्डर का मालिक फहद याजदान अभी पुलिस पकड़ से दूर है। इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की मां व पत्नी भी शामिल हैं।
दरअसल, लखनऊ स्थित अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग बीते दिवस ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। इस हादसे में चौदह परिवार मलबे में दब गये थे। बड़ी संख्या में लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। यह अपार्टमेंट नवाजिश मंजूर व उसके चचेरे भाई तारीक का है। हादसे के तुंरत बाद ही नवाजिश को लखनऊ से मिले निर्देश के बाद मेरठ पुलिस ने हिरासत में लेकर लखनऊ भेज दिया था। नवाजिश मंजूर समाजवादी पार्टी में मंत्री रहे शाहिद मंजूर का बेटा है। जिस वक्त पुलिस ने जलीकोठी स्थित घर पर दबिश दी, शाहिद मंजूर घर पर नहीं थे। उन्होंने एसएसपी से फोन पर बात कर सहयोग देने की बात कही जबकि नवाजिश को हिरासत में लिये जाने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंच गये थे। परेशानी बढ़ाने वाले इस घटनाक्रम के दरमियान शाहिद मंजूर ने मेरठ छोड़ दिया था जबकि उन्हें सख्त हिदायत दी गई थी कि वह शहर छोड़कर कही नहीं जायेंगे। नवाजिश मंजूर ने मेरठ में भी बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण को अंजाम दिया है। ये सभी निर्माण मेरठ विकास प्राधिकरण के नौकरशाहों के संरक्षण में किये गये हैं। इनमें से एक बेगमपुल पर बने निर्माण को तोड़ा भी गया था।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/