छावनी में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश मेरठ

छावनी में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

Feb 8, 2023
Spread the love
  • लाल कुर्ती क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
  • अवैध निर्माणों पर गरजा बुल्डोजर
  • नालियों के ऊपर बने निर्माणों से हुआ पानी इकट्ठा
  • नोटिस जारी करने के बावजूद भी नही हटा अतिक्रमण
  • आशियाने टूटते देख लोग बेहाल

थाना लालकुर्ती क्षेत्र में नालियों के ऊपर बने अवैध निर्माण आज ढाह दिए गए हैं। इस इलाके में बने तमाम छोटे छोटे आशियानों और डेरियों पर बुल्डोजर गरज पड़ा। कैंट अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के मुताबिक लोगों ने लालकुर्ती इलाके में काफी अरसे से नालियों के ऊपर अतिक्रमण किया हुआ था। जिसके चलते नालियां चौक हो रही थी और मौहल्ले में पानी इखट्टा हो रहा था। इसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा था…. हम आपको बताएंगे यहां का पूरा हाल उससे पहले देखिए कैंट बोर्ड की इस बड़ी कार्रवाई की ये कुछ तस्वीरें ।

दरअसल, नालियों के ऊपर बने इन अतिक्रमण की शिकायत कई मर्तबा नगर निगम तक पहुंची थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए छावनी अधिनियम के अंतर्गत इन सभी लोगों को जगह खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था । लेकिन नोटिस भेजने और कई बार अनाउंसमेंट करने के बावजूद भी इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके फलस्वरूप आज इन्हे ये दिन देखना पड़ा। कैंट बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन तमाम संपत्तियों पर बुल्डोजर गरजा दिया। अपने छोटे छोटे आशियानों का ये हाल देखकर लोग बेहाल हैं।

(विस्तार से देखिये👇)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *