चैन स्नैचिंग की घटनाओं के बाद, शहर में लगे बैरिकेडिंग, हुई चैकिंग अभियान की शुरूआत
- चैन लूट की घटनाओं के बाद पुलिस हुई एक्टिव
- शहर भर में चलाया गया चैकिंग अभियान
- रविवार रात इंदु से लूटी थी चैन
- शहर में कई चैन स्नैचिंग की घटनाओं को दिया जा चुका अंजाम
- सोमवार रात से हुई चैकिंग अभियान की शुरूआत
पिछले कई दिनों के दरमियान देखा गया है कि शहर में चैन स्नेचिंग की घटनाओं ने तूल पकड़ा हुआ है। जिसको देखते हुए रात मेरठ पुलिस एक्टिव मूड में नज़र आई और पूरे शहर में चैकिंग अभियान चला डाला। बदमाश चैन लूटने के लिये सड़क पर चल रही महिलाओं को तो निशाना बना ही रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं का अपने घर के बाहर टहलना भी दुश्वार करके रख दिया है। कुछ ऐसा ही हुआ था बीते रविवार रात अपने घर के बाहर टहल रही इंदु के साथ। उससे दो दिन पहले भी ऐसे ही एक महिला से चैन स्नैच की गइ थी।
इन वारदातों को देखते हुए शहर भर में चेकिंग अभियान चलाये जाने की शुरूआत कर दी गई है। जगह जगह चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोका जा रहा है और चेकिंग की जा रही है। थाना सिविल लाइन प्रभारी विशंबर दयाल गंगवार का कहना है कि जो अपराधी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उन्हे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि रविवार रात करीब 8 बजे इंदु अपनी मां पार्वती और 13 साल की बेटी मनस्वी के साथ खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी। तभी पीछे से कुछ बाइक सवार आए और मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। इंदु जागृति विहार सेक्टर 3 निवासी राजेंद्र सिंह रावत की बहन है। जो सप्ताह भर से अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने मायके आई हुई है। ये दोनो बाइक सवार पहले भी इलाके में 2 महिलाओं के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इन वारदातों को मद्देनज़र रखते हुए मेरठ पुलिस ने लूटेरों पर शिकंजा कसने के लिये ये चेकिंग अभियान चलाया है। यह अभियान पूरे शहर भर में चलाया जायेगा।