‘शादी वाल्मीकि समाज की है’ सिर्फ इसलिए होटल मैनेजर ने की बुकिंग कैंसल
- वाल्मिकि समाज का हवाला देकर बुकिंग कैंसल
- दो दिन शादी को बाकि रहे मैनेजर ने कैंसिल की बुकिंग
- बुकिंग से पहले नहीं पता था यह वाल्मिकि समाज है
- गुस्साए समाज के लोग पहुंचे एसएसपी कार्यालय
- मैनेजर पर कार्रवाई के साथ उसी मंडप में शादी की मांग
वाल्मिकि समाज में पैदा होना युवती को इतना भारी पड़ गया कि शादी के लिये एक मंडप मैनेजर ने बुकिंग ही कैंसिल कर दी। जैसे ही मेनेजर को शादी से 3 दिन पहले पता चला कि उसके मंडप में शादी की बुकिंग करने वाले लोग वाल्मिकी समाज के हैं। उसने शादी कराने से साफ मना कर दिया। गुस्साए वाल्मिकि समाज के लोग एसएसपी के पास पहुचें और मैनेजर पर कार्रवाई करने के साथ उसी होटल में शादी कराने की मांग की।
दरअसल, खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी जयदीप ने बताया कि वह नगर निगम मे सफाईकर्मी है। नौ अप्रेल को उनकी बहन पिंकी की शादी है। जिसके लिये उन्होने गोल्डन फार्म हाउस में 10,000 रू एडवांस देकर बुकिंग कराई थी। बुधवार की शाम जयदीप के पास होटल मैनेंजर रईस की काॅल आती है। वह वाल्मिकि समाज का हवाला देकर बुकिंग कैंसल करने की बात कहता है। साथ ही कहता है अपने प्रोग्राम की व्यवस्था कहीं और कर लीजीये। ये सब सुनने के बाद तो जैसे जयदीप के पैरो तले ज़मीन सटक गई उसको समझ नहीं आया दो दिन शादी को रह गये हैं दूसरा होटल कहां तलाश करूं। शादी के कार्ड सभी के पास पहुंच चुके हैं और कार्ड पर इसी फार्म का अड्रेस दिया गया है। इतनी जल्दी अगर कोई और होटल मिल भी जाता है तो उसका अड्रेस एक एक महमान को कैसे बतायेंगे।
वहीं जब जयदीप ने ये सारी वारदात समाज के लोगों को बताई तो समाज के लोगों में आक्रोश उमड़ आया और उन्होंने सीधे एसएसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा कर दिया । उन्हाने रईस के खिलाफ एससी, एसटी में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही कहा कि महज़ दो दिन शादी को रह गये हैं ऐसे में दूसरा मंडप ढूढ़ना और फिर उसका अड्रेस महमानों को बताना संभव नहीं शादी उसी होटल में होगी। वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिये।